kashibanaras

काशी विश्वनाथ धाम में अब शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी

वाराणसी

देश के खासकर वाराणसी के श्रद्धालुओं के लिए नया साल खुशिया लेकर आने वाला है. बाबा विश्वनाथ के भव्य धाम में साल 2023 से शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी. लोग अग्नि को साक्षी मानकर भगवान विश्वनाथ के आँगन में शादियां कर पाएंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर में अब लोग भगवान महादेव के दर्शन के अलावा शादियां भी कर पाएंगे जो की नए साल 2023 से चालू होने वाला है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने इसका पूरा प्लान भी तैयार कर लिया है. नए साल से बाबा विश्वनाथ के धाम में वैवाहिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन की शुरुआत होगी. मंदिर प्रशासन ने धाम में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए रेट भी तय कर दिए हैं. दिल्ली की एक इवेंट एजेंसी के जरिए धाम में वैवाहिक कार्यक्रम को कराया जाएगा. इसके लिए विश्वनाथ धाम के त्र्यम्बकेश्वर भवन को रिजर्व क्या गया हैं.

65 हजार में होगी बुकिंग

विश्वनाथ मंदिर के वर्तमान मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताते हैं कि धाम के त्र्यम्बकेश्वर भवन में वैवाहिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन होंगे जिसके तहत वैवाहिक कार्यक्रम के लिए 65 हजार रुपये और सांस्कृतिक आयोजन के लिए 75 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा अन्य सुविधाओं के लिए अलग से चार्ज लिया जाएगा.

परोसे जाएंगे सिर्फ सात्विक भोजन

विश्वनाथ धाम परिसर में शादी विवाह के कार्यक्रम के दौरान कुछ पाबंदियां भी होंगी. जिसके तहत वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल लोगों को लिए सिर्फ सात्विक भोजन ही परोसा जाएगा. इसके अलावा डीजे की अनुमति भी नहीं दी जायगी।

विश्वनाथ धाम देगा पुरोहित

विश्वनाथ धाम में पूरे हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक ही वैवाहिक कार्यक्रम होंगे. जरूरत पड़ने पर इसके लिए मंदिर प्रशासन लोगों को पंडित और पुरोहित भी उबलब्ध कराएगा जो इस इस मांगलिक कार्य को पूरा कराएंगे.

recent blogs

20 Places to Visit in Varanasi

20 Places to Visit in Varanasi​ भारत के सात पवित्र नगरों में से एक, वाराणसी, एक अद्भुत और अविस्मरणीय...

Ganga aarti in the glory of maa ganga

Ganga Aarti: In the glory of Maa Ganga Ganga Aarti is performed every evening in the holy cities of...

Leave a Reply