वाराणसी – पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की याद में चिरईगांव, अस्सी घाट, बीएचयू समेत विभिन्न जगहों पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए वाराणसी के चिरईगांव तोफापुर निवासी शहीद रमेश यादव के घर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नम आँखों श्रद्धांजलि दी. शहीदों की याद में बीएचयू के छात्रों ने सिंह द्वार से रविदास गेट तक कैंडल मार्च निकाला। और दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करने के साथ ही बीएचयू विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) परिसर में फूलों की रंगोली बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
शहीद रमेश यादव के घर पहुंचे लोगों ने उनकी पत्नी रेणु यादव, पिता श्यामनारायण, मां राजमती देवी को लोगो ने सांत्वना दी. सीआरपीएफ के जवानों सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश वर्मा, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह, सेकेंड कमांडिंग ऑफिसर नितेंद्र नाथ एवं सब इंस्पेक्टर सरवन कुमार ने श्रद्धांजलि दी. रमेश यादव सीआरपीएफ की 61वीं बटालियन में सिपाही के पद पर कार्यरत थे.
पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के 40 वीर सपूतों की याद में अस्सी घाट (Assi Ghat Varanasi) पर गंगा आरती के दौरान दीप प्रज्वलित किया गया और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी. काशी गंगा सेवा समिति के विकास पाण्डेय के नेतृत्व में शहीदों को आरती उतार कर दीप जलाए गए।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.