विस्तार
जलमार्ग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब बनारस से असम के बोगीबील तक देश की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा शुरू की जाएगी। पर्यटक जल्द ही आध्यात्मिक नगरी काशी से पूर्वोत्तर के राज्यों की खूबसूरत वादियों से रूबरू हो सकेंगे। यह रिवर क्रूज सेवा भारत की दो प्रमुख नदियों- गंगा और ब्रह्मपुत्र को जोड़ेगी। यह रिवर क्रूज वाराणसी से असम तक गंगा, इंडो बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट और ब्रह्मपुत्र के माध्यम से 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने रिवर क्रूज के लिए सर्वे शुरू कर दिया है।
2023 से होगी क्रूज सेवा की शुरुआत
वाराणसी और असम में बोगीबील के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा की शुरुआत 2023 में होगी। वाराणसी और असम को जोड़ने वाली इस क्रूज सेवा के जरिए पर्यटन के साथ ही व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और माल परिवहन के लिए कई अवसर मिलेंगे और इसमें टूरिस्ट भी आलीशान सफर का लुत्फ उठा सकेंगे. इस क्रूज सेवा के शुरू होने से वाराणसी और असम के लोग पर्यटन एवं व्यापार से जुड़ी आजीविका के अलावा मालवहन को भी बढ़ावा देने में नदी जलमार्गों का इस्तेमाल कर पाएंगे.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.