धार्मिक नगरी वाराणसी को हरा-भरा करने का जिम्मा उठाते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा में तैनात CRPF के जवानों ने अब तक 75,000 से अधिक पौधे लगाए हैं. वाराणसी स्थित CRPF की 95 बटालियन के जवान विभिन्न सामाजिक संगठनों और सरकारी विभागों के सहयोग से मंदिरो, पार्कों, मठों, संस्थानों और स्कूलों में वृक्षारोपण का काम कर रहे हैं.
वाराणसी नगरी में CRPF के जवानों द्वारा 2019 में पौधारोपण का कार्य शुरू किया गया था और यह अभी भी जारी है. अब तक जिले में करीब 75,000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं. CRPF के जवान पौधारोपण के साथ-साथ आम लोगो को पर्यावरण की रक्षा करने और उसे बढ़ावा देने की शपथ भी दिलाते हैं.
पौधों को लगाने के बाद जवान आसपास के लोगों और बच्चों को उनके संरक्षण की शपथ भी दिलाई जाती हैं और उनकी देखरेख के लिए निगरानी दल भी बनाए गए हैं, जिसके सदस्य पौधों की देखरेख करने के साथ ही सूख चुके पौधों की जगह नये पौधे लगाते हैं. सीआरपीएफ के जवानो ने साल 2019 में 10,000 पौधे लगाए थे, जिनमें आम, अमरूद, सागौन, आंवला, गुड़हल, अर्जुन, अशोक, नीम , जामुन आदि के पौधे शामिल थे. जबकि 2020 में जामुन, अमरूद, आंवला, अशोक, आम आदि के 20,000 पौधे, 2021 में आंवला, पीपल, पाकड़, आम, बरगद, अमरूद, अर्जुन, अशोक, नीम और जामुन के 22,000 पौधे रोपे गए थे. और 2022 में अब तक अमरूद, अशोक, अर्जुन, नीम, गुड़हल, आंवला, जामुन, आम, बेल, बरगद , पाकड़ आदि के कुल 23,500 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.