काशी में 90 करोड़ की लागत से बना ये हाईटेक पार्क
वाराणसी में पर्यटकों के लिए राजनारायण संपर्क पार्क रूप में एक ओर नए टूरिस्ट प्लेस की सौगात मिली है वाराणसी के बेनियाबाग में स्थित राजनारायण संपर्क पार्क को पर्यटकों के लिए खूबसूरत तालाब, बोटिंग, ओपन थिएटर, फूड कोर्ट समेत कई सुविधाओं के साथ 90.42 करोड़ की लागत से हाईटेक बनाया गया है. इन सुविधाओं का बनारस आने वाले पर्यटक खूब लुत्फ उठा रहे हैं. वाराणसी स्मार्ट सिटी ने 13.5 एकड़ जमीं में इस हाईटेक पार्क को बनाया है. वहीं, अंडर ग्राउंड 600 वाहनों की पार्किंग की सुविधा भी पर्यटकों को मिल रही है.
बच्चों के खेलने के लिए किड्स प्ले एरिया के अलावा इस पार्क में फूड कोर्ट भी है, जहां आकर्षण झूलों के अलावा इलेक्ट्रिक ट्रेन खासा आकर्षण का केंद्र है. पार्क में बोटिंग के लिए खूबसूरत तालाब भी बनाया गया है, जिसमें कशी और बाहार से आने वाले लोग पैडल बोट का आंनद ले सकते हैं. इसके अलावा वॉकिंग पाथ वे तैयार किया गया है जहां लोग मॉर्निंग वॉक भी कर सकते हैं.
पार्क में एक ओपन थियेटर भी बनाया गया है जिसमे लोग सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आनंद भी उठा सकते हैं. इस ओपन थियेटर में एक साथ 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है.